UPSSSC Revised PET Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) जारी कर दी है. आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा की तारीख को स्थगित कर दिया है जो 18 सितंबर 2022 को निर्धारित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 04-परीक्षा/2022 के तहत प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर उपलब्ध रिवाइज्ड प्रोग्राम चेक कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट यूपीएसएसएससी रिवाइज्ड पीईटी परीक्षा तारीख 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, UPSSSC अब 15-16 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन संख्या 04-परीक्षा/2022 के तहत प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) आयोजित करेगा. आयोग ने परीक्षा की तारीख को स्थगित कर दिया है जो 18 सितंबर 2022 को निर्धारित की गई थी. आयोग समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और अन्य अपडेट जारी करेगा. आप नीचे दिए गए स्टेप का पालन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से यूपीएसएसएससी रिवाइज्ड पीईटी परीक्षा तारीख 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.


How to Download: UPSSSC Revised PET Exam Date 2022


  • कैंडिडेट रिवाइज्ड शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको विज्ञा0सं0-04-परीक्षा/2022, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा... ’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. यही आपका रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल है. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2208061740179850_C.pdf है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर