आरबीआई की घोषणा से बाजार में गिरावट

रुपये और अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की घोषणा के तत्काल बाद शेयर बाजारों में बिकवाली शुरू हो गई और देखते-देखते तेजी में खुला बाजार गिरावट में पहुंच गया।

मुंबई : रुपये और अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की घोषणा के तत्काल बाद शेयर बाजारों में बिकवाली शुरू हो गई और देखते-देखते तेजी में खुला बाजार गिरावट में पहुंच गया। दोपहर तक तेजी में रहा बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स घोषणा के तत्काल बाद 43.91 अंकों की गिरावट के साथ 16,928.60 पर पहुंच गया।
रिजर्व बैंक ने रुपये और अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए सोमवार को विदेशी वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश की सीमा बढ़ाने जैसे कदमों की घोषणा की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 0.33 फीसदी गिरावट के साथ तत्काल 5,129 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स 66.26 अंकों की तेजी के साथ 17,038.77 पर और निफ्टी 12.45 अंकों की तेजी के साथ 5,158.50 पर खुला था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.