एचसीएल टेक का लाभ 43.3 प्रतिशत बढ़ा

आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज ने 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त हुई तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 43.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 572.7 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।

नई दिल्ली : आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज ने 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त हुई तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 43.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 572.7 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।

 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में उसे 399.7 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी जुलाई-जून वर्ष के मुताबिक लेखाजोखा करती है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 34.9 प्रतिशत बढ़कर 5,245.2 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,888.4 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रत्येक 2 रुपए के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर पर 2 रुपए अंतरिम लाभांश देने की घोषणा
की है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.