एसबीआई ने जमा दरें 0.25 फीसदी घटाई

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाने की घोषणा की।

मुम्बई : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाने की घोषणा की।
एसबीआई ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियमित सूचना में कहा, बैंक ने 240 दिनों तक की अवधि वाली खुदरा सावधि जमा ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है।
सूचना के मुताबिक नई दर आठ जून से प्रभावी होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मार्च में नीतिगत दरों में कटौती किए जाने के बाद भी एसबीआई ने दरें नहीं घटाई थीं।
रिजर्व बैंक ने मार्च में 2012-13 की सलाना मौद्रिक नीति में मुख्य नीतिगत दर 0.50 फीसदी कटौती करने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक 18 जून को पहली तिमाही की समीक्षा में फिर मुख्य नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.