केंद्र का ध्यान सभी वर्गों के विकास पर : चिदंबरम

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को यहां कहा कि संप्रग सरकार का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों का विकास सुनिश्चित करना है।

शिवगंगा (तमिलनाडु) : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को यहां कहा कि संप्रग सरकार का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों का विकास सुनिश्चित करना है।
यहां बैंक आफ महाराष्ट्र की 1856वीं शाखा का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में बैंक शाखाएं खोली गई हैं जिससे स्वयं सहायता समूहों और छोटे व्यापारियों को लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि व्यापार अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए ऋण हासिल करने के संबंध में किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
चिदंबरम ने कहा, ‘ कारोबार या उद्योग के लिए कर्ज लेने में कोई हर्ज नहीं है। ऋण लेना व्यापारियों का अधिकार है. और ऋण देना बैंक का दायित्व है। यदि बैंक ऋण नहीं देते हैं तो वे मुनाफा नहीं कमा सकेंगे। लेकिन ऋण लेने वालों को उचित ढंग से कारोबार करना चाहिए ताकि वे रिण लौटा सकें।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.