खाद्य मुद्रास्फीति की दर 9.13 फीसदी

खाद्य मुद्रास्फीति 17 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गयी.

नई दिल्ली: खाद्य मुद्रास्फीति 17 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गयी.

अभी पिछले सप्ताह ही खाद्य मुद्रास्फीति 8.84 फीसदी थी. हालांकि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमत गंभीर चिंता का विषय है. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने माना है कि बढ़ती महंगाई दर चिंता का विषय बन गई है.

17 सितंबर को सप्ताह के अंत में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.13 फीसदी रही है. पिछले हफ्ते खाद्य महंगाई 8.84 फीसदी रही थी. प्राइमरी आर्टिकल्स महंगाई दर में गिरावट आई है. पिछले हफ्ते के 12.17 फीसदी के मुकाबले प्राइमरी आर्टिकल्स महंगाई 11.43 फीसदी रही.

ईंधन समूह की महंगाई इस हफ्ते भी बढ़ी है. 17 सितंबर के हफ्ते में ईंधन महंगाई दर 13.96 फीसदी से बढ़कर 14.69 फीसदी हो गई है.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.