न्यूयार्क : इंटरनेट कंपनी याहू ब्लॉगिंग साइट टंबलर का 1.1 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगी। इस सौदे से कंपनी को अपनी पुरानी शानदार स्थिति को प्राप्त करने तथा साइट देखने वालों की संख्या एक अरब से अधिक मासिक करने में मदद मिलेगी।
टंबलर को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया 2013 की दूसरी छमाही में पूरी होने की संभावना है।
याहू ने बयान में कहा, ‘टंबलर के अधिग्रहण से याहू साइट को देखने वालों की मासिक संख्या 50 प्रतिशत बढ़कर एक अरब से अधिक होने का अनुमान है। ट्रैफिक में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी।’
टंबलर का दावा है उसके साइट पर आने वालों की संख्या करीब 30 करोड़ मासिक है और हर दिन 120,000 साइन अप करते हैं।
याहू के अनुसार यह सौदा लगभग 1.1 अरब डॉलर का है। इसमें से बड़ी राशि नकद में दी जाएगी। सौदा इस साल की दूसरी छमाही में पूरा होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
याहू
टंबलर का 1.1 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगी याहू
इंटरनेट कंपनी याहू ब्लॉगिंग साइट टंबलर का 1.1 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगी। इस सौदे से कंपनी को अपनी पुरानी शानदार स्थिति को प्राप्त करने तथा साइट देखने वालों की संख्या एक अरब से अधिक मासिक करने में मदद मिलेगी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.