मुंबई : टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 89 फीसद की गिरावट के साथ 597.88 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,346.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 1.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33,547.73 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,925.68 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान टाटा स्टील का कुल खर्च 31,725.90 करोड़ रुपये रहा। वहीं इस दौरान उसका ब्याज का बोझ घटकर 969 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,012.95 करोड़ रुपये रहा था।
एकीकृत नतीजों में भारतीय परिचालन के साथ टाटा स्टील यूरोप तथा अन्य वैश्विक उपक्रमों का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। एकल आधार पर टाटा स्टील के भारतीय परिचालन का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून की तिमाही में 38.88 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1,356.56 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,219.43 करोड़ रुपये रहा था। एकल आधार पर कंपनी की शुद्ध बिक्री 13.19 प्रतिशत के इजाफे के साथ 8,820.19 करोड़ रुपये रही। (एजेंसी)
टाटा स्टील
टाटा स्टील के मुनाफे में 89 फीसदी की गिरावट
टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 89 फीसद की गिरावट के साथ 597.88 करोड़ रुपये रह गया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.