ड्रीमलाइनर ने शुरू की लंबी दूरी की उड़ान सेवा

एयर इंडिया द्वारा हाल ही में प्राप्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने सोमवार से लंबी दूरी की उड़ान सेवा शुरू कर दी। विमान ने फ्रैंकफुर्त के लिए उड़ान भरी।

नई दिल्ली : एयर इंडिया द्वारा हाल ही में प्राप्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने सोमवार से लंबी दूरी की उड़ान सेवा शुरू कर दी। विमान ने फ्रैंकफुर्त के लिए उड़ान भरी।
सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी के बयान के अनुसार, एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर ने फ्रैंकफुर्त के लिए उड़ान भरकर लंबी दूरी की सेवा शुरू की है। चार वर्ष के इंतजार के बाद एयर इंडिया को अमेरिकी कंपनी बोइंग से पहला 787 ड्रीमलाइनर विमान 8 सितंबर को मिला।
अबतक एयर इंडिया को तीन ड्रीमलाइन विमान मिले हैं। विमान में 18 बिजनेस क्लास सीट तथा 238 इकोनामी क्लास की सीटें हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.