देश का इस्पात उत्पादन 3.5 फीसदी बढ़ा
Advertisement
trendingNow153365

देश का इस्पात उत्पादन 3.5 फीसदी बढ़ा

भारत का इस्पात उत्पादन अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 66.2 लाख टन रहा। उत्पादन में यह वृद्धि वैश्विक औसत वृद्धि का करीब तीन गुना रही। विश्व इस्पात संघ की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, विश्व के चौथे सबसे बड़े इस्पात उत्पादक भारत ने अप्रैल, 2012 में 63.9 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था।

नई दिल्ली : भारत का इस्पात उत्पादन अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 66.2 लाख टन रहा। उत्पादन में यह वृद्धि वैश्विक औसत वृद्धि का करीब तीन गुना रही। विश्व इस्पात संघ की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, विश्व के चौथे सबसे बड़े इस्पात उत्पादक भारत ने अप्रैल, 2012 में 63.9 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था।
विज्ञप्ति के मुताबिक, जनवरी में देश का इस्पात उत्पादन 3.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि फरवरी में इसमें 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं मार्च के दौरान इस्पात उत्पादन 6.5 प्रतिशत तक बढ़ा। भारत ने जनवरी में 66 लाख टन, फरवरी में 62 लाख टन और मार्च में 68.6 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। (एजेंसी)

Trending news