बजट के बाद सेंसेक्स 48 अंक मजबूत खुला

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को 48 अंक की मजबूती के साथ खुला। कोषों की टिकाऊ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान तथा धातु कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा लिवाली से बाजार को मजबूती मिली।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को 48 अंक की मजबूती के साथ खुला। कोषों की टिकाऊ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान तथा धातु कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा लिवाली से बाजार को मजबूती मिली।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48.24 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,909.78 अंक पर खुला। कल के कारोबार में सेंसेक्स लगभग 291 अंक के नुकसान के साथ तीन माह के निचले स्तर पर चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.30 अंक या 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 5,705.35 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.