बजाज की बिक्री नवंबर में 1.57 फीसद घटी

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 1.57 फीसद घटकर 3,26,727 वाहन रही गई जबकि पिछले साल नवंबर में उसने 3,31,967 दोपहिया वाहन बेचे थे।

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 1.57 फीसद घटकर 3,26,727 वाहन रही गई जबकि पिछले साल नवंबर में उसने 3,31,967 दोपहिया वाहन बेचे थे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान उसके निर्यात में चार प्रतिशत की गिरावट आयी और यह 1,24,115 वाहन रह गयी। पिछले साल नवंबर में यह 1,29,256 वाहन थी।
इस दौरान कंपनी ने 45,566 तिपहिया वाहन बेचे जो कि पिछले साल नवंबर की 42,510 वाहन के मुकाबले सात प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने पिछले महीने कुल 3,72,293 वाहन बेचे जो कि एक साल पहले की 3,74,477 वाहन के मुकाबले एक प्रतिशत कम है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.