[caption id="attachment_8529" align="alignnone" width="150" caption="शेयर बाजार"][/caption]
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली: देश के शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.29 अंकों की बढ़त के साथ 16933.83 पर जबकि निफ्टी 8.55 अंकों की बढ़त के साथ 5084.25 पर बंद हुआ.
इससे पहले शुक्रवार सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171.19 अंकों की बढ़त के साथ 17047.73 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.89 अंकों की बढ़त के साथ 5062.35 पर खुला.
सेंसेक्स ने 17122.54 के ऊपरी और 16889.58 के निचले स्तर तक कारोबार किया, जबकि निफ्टी ने 5143.60 के ऊपरी और 5068.10 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के कुल 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी जबकि तीन में गिरावट आई. बीएसई के मिडकैप में 23.08 अंकों की तेजी जबकि स्मॉलकैप में 0.74 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स में वृद्धि के बावजूद बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा और कुल 1337 कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि 1460 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट का रुख था.