ब्याज दरों में बदलाव नहीं, शेयर बाजार लुढ़का

मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किए जाने के निर्णय से शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और इसमें 200 से अधिक अंक की गिरावट दर्ज की गई।

मुंबई : मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किए जाने के निर्णय से शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और इसमें 200 से अधिक अंक की गिरावट दर्ज की गई।
केंद्रीय बैंक के इस फैसले से मुख्य रूप से ब्याज दर संवेदनशील शेयरों के मूल्य में गिरावट आई।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरू में 153 अंक की तेजी के साथ 17,000 के स्तर को पार कर गया, पर रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने से इसमें 204.17 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 61.55 अंक गिरकर 5,077.50 अंक पर पहुंच गया।
बैंकिंग तथा जमीन जायदाद का कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों में कारोबार के दौरान तेज गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.