रुपया दो महीने के उच्चतम स्तर पर

यूरो के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 71 पैसे की तेजी के साथ 54.72 के दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई : यूरो के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 71 पैसे की तेजी के साथ 54.72 के दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बीच निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से स्थानीय इकाई को समर्थन मिला।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डीजल की कीमत पांच रुपए बढ़ाने के फैसले ने भी रुपए की तेजी में सकारात्मक भूमिका निभाई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.