रोहित नंदन एयर इंडिया के नए सीएमडी

एयर इंडिया के सीएमडी अरविंद जाधव को शुक्रवार को अपने पद से हटा दिया गया.

[caption id="attachment_2631" align="alignnone" width="300" caption="एयर इंडिया"][/caption]

एयर इंडिया के सीएमडी अरविंद जाधव को शुक्रवार को अपने पद से हटा दिया गया. जाधव की नियुक्ति काफी विवादों में थी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रोहित नंदन उनका स्थान लेंगे.

पिछले दिनों हुई एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल में जाधव की भूमिका पर भी कई सवाल उठे थे. इसके अलावा उन पर संसद की नियुक्ति संबधी मंत्रिमंडलीय समिति के आदेशों के उल्लंघन का भी गंभीर आरोप है.

संसद में भी विपक्ष ने जाधव को हटाए जाने की मांग की है.

पिछले दिनों पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा था. रूड़ी ने जाधव पर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी. पूर्व मंत्री का कहना था कि जाधव को उस पद की जिम्मेदारी दी गई जिसके लिए सरकार की ही समिति ने एक बार उन्हें अयोग्य करार दिया था.

बीजेपी का कहना है कि एयर इंडिया जिस आर्थिक संकट से गुज़र रही है उसके लिए मुख्य रूप से जाधव ही ज़िम्मेदार हैं. एयर इंडिया 74 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय संकट से गुज़र रहा है और नौबत यहां तक आ पहुंची थी कि पायलटों को उनकी सैलरी तक नहीं मिल पाई.

बीजेपी ने इस मामले पर लोकसभा में चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिया हुआ है.

 

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.