विदेशी उपग्रह छोड़ने पर जल्द अनुबंध करेगा इसरो
Advertisement
trendingNow127685

विदेशी उपग्रह छोड़ने पर जल्द अनुबंध करेगा इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो तीन विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण के वास्ते जल्द ही अनुबंधों पर हस्ताक्षर करेगा।

बैंगलुरू: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो तीन विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण के वास्ते जल्द ही अनुबंधों पर हस्ताक्षर करेगा। इन उपग्रहों को देश में ही विकसित ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिये अंतरिक्ष में छोड़ा जाएगा।
इसरो के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने कहा कि एन्ट्रिक्स कारपोरेशन प्रक्षेपण से जुड़े तीन अनुबंधों के बारे में बातचीत कर रहा है। ये वार्ताएं काफी आगे पहुंच चकी हैं। एन्ट्रिक्स सरो की व्यवसायिक इकाई है।
राधाकृष्णन ने कहा, ‘ अकेले के प्रक्षेपण और घरेलू उपग्रहों के साथ साथ प्रक्षेपण के अनुबंधों के बारे में गंभीर बातचीत चल रही है। मेरी जानकारी में ऐसे कम से कम तीन मिशनों के लिए गंभीर बातचीत चल रही है।’ राधाकृष्णन अंतरिक्ष विभाग और अंतरिक्ष आयोग के सचिव भी हैं।
उन्होंने बताया कि इसरो कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में अनुसंधान और विकास कॉम्पलेक्स बनाएगा। राधाकृष्णन ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मंगल अभियान को शानदार उपलब्धि और इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया। (एजेंसी)

Trending news