शुरुआती गिरावट से उबर कर कल के स्तर पर स्थिर टिका सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में आज 200 अंक की गिरावट से उबर कर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल के स्तर पर बंद हुआ।

मुंबई : शुरुआती कारोबार में आज 200 अंक की गिरावट से उबर कर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल के स्तर पर बंद हुआ। धातु व बैंक शेयरों में लिवाली समर्थन ने बाजार को संभाल लिया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में 1,757 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स कारोबार के 19,777.63 अंक तक गिर गया था। हालांकि, एसबीआई, एचडीएफसी, सन फार्मा और टाटा स्टील में लिवाली से यह गिरावट से उबरते हुए 0.36 अंक उपर 19,997.45 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.40 अंक उपर 5,913.15 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 11.07 अंक नीचे 11,838.59 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि अगले सप्ताह आरबीआई द्वारा ब्याज दर में कटौती किए जाने की उम्मीद में निवेशकों ने बैंकिंग शेयरों में लिवाली की। वहीं धातु शेयरों में टाटा स्टील, स्टरलाइट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल, सेसा गोवा और हिंडाल्को को लिवाली समर्थन मिला।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 2,563.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की थी। अन्य एशियाई शेयर बाजारों में मिला.जुला रख रहा जिसमें चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग और सिंगापुर के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील 5.07 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.81 प्रतिशत, एसबीआई 3.52 प्रतिशत, टाटा पावर 2.9 प्रतिशत, सन फार्मा 2.46 प्रतिशत, मारति सुजुकी 1.69 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.65 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स 2.49 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.76 प्रतिशत, आईटीसी 1.7 प्रतिशत, भेल 1.54 प्रतिशत, सिप्ला 1.28 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.13 प्रतिशत टूट गया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.