सोना-चांदी में फिर उछाल

बुधवार को सोने में 225 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई जबकि चांदी में 800 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बुधवार को हाजिर में सोने और चांदी में तीन दिनों के बाद तेजी दिखाई दी. सोने में 225 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई जबकि चांदी में 800 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली और वह बढ़कर 65,000 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची.

कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के संकेतों के मुताबिक, सोना फिर चढ़ गया. शादियों का सीजन भी नजदीक आने से इनकी कीमतें बढ़ीं. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोना 0.6 प्रतिशत बढ़कर 1,844.98 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा है. चांदी के सिक्कों में 1500 रुपए प्रति सैकड़ा की तेजी आई और वह 73,000 रुपए (खरीद) पर जा पहुंचा.

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.