हीरो पहुंचा अफ्रीका, केन्या में परिचालन शुरू

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प (एचएमसी) ने आज केन्या में अपने ब्रांड और उत्पाद पेश करने के साथ अफ्रीकी महाद्वीप में प्रवेश करने की घोषणा की।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प (एचएमसी) ने आज केन्या में अपने ब्रांड और उत्पाद पेश करने के साथ अफ्रीकी महाद्वीप में प्रवेश करने की घोषणा की। इसने केन्या में असेंबली इकाई की भी स्थापना की है। एचएमसी ने एक बयान में कहा कि अगले सप्ताह बुरकानिया फासो और आइवरी कोस्ट में परिचालन शुरू होगा।
केन्या में अपने दोपहिया वाहन बेचने के लिए एचएमसी ने रायस ईस्ट अफ्रीका के साथ भागीदारी की है। एचएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी पवन मुंजाल ने कहा, ‘केन्या पूरे अफ्रीकी महाद्वीप की हमारी योजना में रणनीतिक बाजार है।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.