होंडा ने पेश किया एक्टिवा-1, कीमत 44,200 रु.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने नया स्कूटर एक्टिवा-1 पेश किया।

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने नया स्कूटर एक्टिवा-1 पेश किया। दिल्ली में इसकी कीमत 44,200 रपये है। इस खंड में कंपनी का यह सबसे किफायती मॉडल है। बगैर गियर वाले इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन है। इस माह के अंत तक यह सभी बाजारों में उपलब्ध हो जाएगा।
नया स्कूटर पेश करने के अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैते मुरामत्सु ने कहा कि आटोमेटिक स्कूटर बनाने वाली अग्रणी कंपनी ने एक्टिवा-1 नाम का छोटा स्कूटर पेश किया है। बाजार में अग्रणी स्थिति बरकारार रखने के लिए कंपनी ने रणनीतिक रूप से यह स्कूटर पेश किया है।
एचएमएसआई तीन प्रकार के बगैर गियर वाले स्कूटर बनाती है। इसमें डियो, एक्टिवा और एविएटर शामिल हैं। सभी की इंजन क्षमता 110 सीसी है और इनकी कीमत 44,718 रपये से 53,547 रपये के बीच है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.