‘इस साल 6.3 प्रतिशत रहेगी वृद्धि दर’

अनुसंधान संस्थान सेंटर फोर मानिटरिंग इंडियन इकनामी (सीएमआईई) ने मौजूदा वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

मुंबई : अनुसंधान संस्थान सेंटर फोर मानिटरिंग इंडियन इकनामी (सीएमआईई) ने मौजूदा वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
संस्थान ने विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र के खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वृद्धि दर संबंधी अपने अनुमान में कमी की है। इससे पहले उसने यह वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।
संस्थान ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपनी मासिक समीक्षा में कहा है, हमारे अनुमान में 2012-13 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.3 प्रतिशत रहेगी। यह हमारे पूर्व अनुमान 6.7 प्रतिशत से कम है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.