17 फरवरी तक उड़ान नहीं भरेगा ड्रीम लाइनर बेड़ा

एयर इंडिया के छह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान 17 फरवरी तक उड़ान नहीं भरेंगे क्योंकि अमेरिकी और जापानी अधिकारियों द्वारा, इन विमानों में लगे खराब लिथियम आयन बैट्री की, की जा रही जांच में अभी कुछ और समय लगने की उम्मीद है।

नई दिल्ली : एयर इंडिया के छह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान 17 फरवरी तक उड़ान नहीं भरेंगे क्योंकि अमेरिकी और जापानी अधिकारियों द्वारा, इन विमानों में लगे खराब लिथियम आयन बैट्री की, की जा रही जांच में अभी कुछ और समय लगने की उम्मीद है।
इस वजह से एयरइंडिया का ड्रीमलाइन बेड़ा पूरे एक महीने के लिए उड़ान नहीं भरेगा। इनकी उड़ान पर पिछले 17 जनवरी से रोक लगी हुई है।
यूएस रेगुलेटर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के परामर्श के बाद डीजीसीए ने ड्रीमलाइनर की उड़ान पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.