मुंबई: जुलाई के मुद्रास्फीति आंकड़ों से पहले सटोरियों की शेयर बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरआती कारोबार में लगभग 21 अंक टूटा।
तीस शेयर आधारित सूचकांक शुरआती कारोबार में 20.43 अंक टूटकर 17,613.02 अंक रहा। मुनाफा बिकवाली के कारण रीयल्टी, कैपिटल गुड्स तथा हेल्थकेयर खंड के शेयर कमजोर हुए।
जुलाई के मुद्रास्फीति संबंधी आंकड़े आज जारी होने हैं। सेंसेक्स कल 75.71 अंक मजबूत हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 8.30 अंक टूटकर 5,339.60 अंक रहा। (एजेंसी)
सेंसेक्स
21 अंक कमजोर होकर खुला सेंसेक्स
जुलाई के मुद्रास्फीति आंकड़ों से पहले सटोरियों की शेयर बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरआती कारोबार में लगभग 21 अंक टूटा।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.