IDBI बैंक ने ब्याज दर 0.25% घटाई

आईडीबीआई बैंक ने ब्याज तथा जमा दरों में मंगलवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती की। रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती के कुछ घंटों बाद आईडीबीआई ने यह कदम उठाया।

नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने ब्याज तथा जमा दरों में मंगलवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती की। रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती के कुछ घंटों बाद आईडीबीआई ने यह कदम उठाया।
बैंक ने विज्ञप्ति में कहा, ‘इस कटौती के बाद आधार दर या न्यूनतम उधारी दर 10.25 प्रतिशत हो गई है जो एक फरवरी से प्रभावी होगी।’ आधार दर न्यूनतम दर है जिसके नीचे बैंक ग्राहकों को ऋण नहीं दे सकता।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा के बाद आईडीबीआई पहला बैंक है जिसने ब्याज दर घटाए जाने की घोषणा की है। रिजर्व बैंक ने रेपो और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) दोनों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है।
इसके अलावा बैंक ने प्रधान उधारी दर तथा चुनिंदा मियादी जमा दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.