PIA ने भारत के लिए उड़ानों की संख्या 60 फीसदी घटाई

पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने यात्रियों की संख्या में गिरावट और विमानों की कमी के चलते भारत के लिए उड़ानों की संख्या 60 प्रतिशत तक घटा दी है।

लाहौर : पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने यात्रियों की संख्या में गिरावट और विमानों की कमी के चलते भारत के लिए उड़ानों की संख्या 60 प्रतिशत तक घटा दी है।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता मसूद तजवार ने कहा कि हमने भारत के लिए उड़ानों के परिचालन में अस्थायी कमी की है जिसकी वजह विमानों की कमी और यात्रियों की संख्या में गिरावट है। कंपनी अब भारत के लिए सप्ताह में चार उड़ानों का परिचालन करेगी जो पहले 12 थी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस अब लाहौर से दिल्ली और दिल्ली से लाहौर के लिए केवल दो उड़ानों और कराची से मुंबई व मुंबई से कराची के लिए दो उड़ानों का परिचालन करेगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.