[caption id="attachment_17145" align="alignleft" width="150" caption="विश्वनाथन आनंद"][/caption]
बिलबाओ. विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद शीर्ष पर चल रहे वैसिली इवानचुक के साथ अंक बांटने के साथ लगातार चौथी बाजी ड्रा खेले. इसके साथ यहां जारी चौथे फाइनल मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर के बाद वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.
दोनों खिलाड़ी 58 चाल के बाद बाजी ड्रा कराने को राजी हो गये. इवानचुक ने इस तरह यहां खेली दो बाजियों में आनंद को 1.5 - 0.5 से पछाड़ा. उक्रेन के इस खिलाड़ी ने ब्राजील के साओ पाउलो में तीसरे दौर में आनंद को हराया था.
एक दिन के ब्रेक से पहले इवानचुक ने 14 अंक के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी है. नाकामूरा और कार्लसन 12..12 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.
टूर्नामेंट में अब जब केवल दो दौर खेले जाने बाकी हैं तब आनंद नौ अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं. अरोनियन आठ अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि अब तक केवल सात अंक जुटाने वाले पोंस अंतिम पायदान पर हैं. (एजेंसी)