क्रिकेट में बदले नियम एक अक्टूबर से लागू

वनडे क्रिकेट के नियमों में किए गए बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो गए. वनडे क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं.

नई दिल्लीः वनडे क्रिकेट के नियमों में किए गए बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो गए. वनडे क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. इनमें फ़ील्डिंग करने वाली टीम अब दोनों सिरे से नई गेंद का इस्तेमाल करेगी. ऐसे में बल्लेबाजों को शुरूआत में पहले से ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा पावरप्ले और चोटिल खिलाड़ी के रनर के नियमों में किए गए बदलाव भी लागू हो जाएंगे.

अब टेस्ट, वनडे और टी-20 में भी चोटिल खिलाड़ी को रनर का इस्तेमाल करने की छूट नहीं मिलेगी. क्रिकेट में इस बदलाव से क्रिकेट और खिलाड़ियों को कितना फायदा होगा, ये मैच के बाद ही पता चलेगा. साथ ही क्रिकेट के फैंस इस बदलाव का कितना मजा ले पाते है ये तो आने वाला वक्त की बताएगा.

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.