टेक्सास ओपन : इटली की विंसी बनीं चैम्पियन

इटली की खिलाड़ी रोबर्टा विंसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूटीए टेक्सास ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है। विंसी का इस वर्ष यह पहली खिताबी जीत है।

डलास (अमेरिका) : इटली की खिलाड़ी रोबर्टा विंसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूटीए टेक्सास ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है। विंसी का इस वर्ष यह पहली खिताबी जीत है। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त विंसी ने दूसरी वरीय सर्बिया की येलेना यांकोविच को 7-5, 6-3 से पराजित किया।
29 वर्षीया विंसी का यह कुल सातवां डब्ल्यूटीए एकल खिताब है। इससे पहले, विंसी ने 2011 में बुडापेस्ट में खिताबी जीत दर्ज की थी। सोमवार से शुरू होने वाले वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन से पहले खिताब जीतने से विंसी का मनोबल बढ़ा होगा और वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ऊंचे मनोबल के साथ जाएंगी। अमेरिकी ओपन के पहले दौर में विंसी का मुकाबला उर्जुला रद्वांस्का से है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.