पीपल्स च्वाइस की दौड़ में धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उन पांच क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का 'पीपल्स च्वाइस अवार्ड' दिया जा सकता है.

इस सूची में शामिल खिलाड़ियों का चयन पिछले वर्ष के उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. धौनी के अलावा पुरस्कार पाने वालों की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, श्रीलंका के कुमार संगकारा और इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट शामिल हैं.

आईसीसी पुरस्कारों के इतिहास में प्रशंसकों को इन पांच में 'आईसीसी पीपल्स च्वाइस अवार्ड' पाने वाले खिलाड़ी का नाम चुनना होगा. इसके लिए प्रशंसक वेबसाइट 'एलजीपीपल्सच्वाइस डॉट कॉम' पर लॉग इन करके मतदान कर सकते हैं.

मतदान 25 अगस्त सुबह 11 बजे तक किया जा सकता है. विजेता के नामों की घोषणा 12 सितम्बर को लंदन में होने वाले आईसीसी वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान किया जाएगा.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.