बचपन की दोस्त से शादी करेंगे अश्विन

मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के साथ टेस्ट क्रिकेट में शनदार पदार्पण करने वाले स्पिनर आर अश्विन अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायणन के साथ सात फेरे लेंगे।


चेन्नई : मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के साथ टेस्ट क्रिकेट में शनदार पदार्पण करने वाले स्पिनर आर अश्विन अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायणन के साथ सात फेरे लेंगे। विवाह समारोह सादगीपूर्ण होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लेकर अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले अश्विन तीसरे क्रिकेट बन गए हैं। उनका विवाह 13 नवंबर को है जबकि दूसरा टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में होना है।

 

उनके पिता रविचंद्रन के अनुसार अश्विन और प्रीति की मंगनी इस साल आईपीएल के तीसरे सत्र के दौरान हुई थी। ब्यौरा देने से इनकार करते हुए रविचंद्रन ने कहा कि यह नितांत निजी समारोह होगा जिसमें सिर्फ परिजन और करीबी दोस्त शामिल होंगे। अश्विन ने पिछले साल वनडे और टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.