यूएस ओलंपिक दल का नेतृत्व करेंगी मिशेल

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा अगले महीने होने वाले लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों में अमेरिकी दल का नेतृत्व करेंगी जिसमें दोहरे स्वर्ण पदक विजेता महिला फुटबाल खिलाड़ी ब्रांडी चैस्टेन शामिल होंगी।

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा अगले महीने होने वाले लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों में अमेरिकी दल का नेतृत्व करेंगी जिसमें दोहरे स्वर्ण पदक विजेता महिला फुटबाल खिलाड़ी ब्रांडी चैस्टेन शामिल होंगी।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार मिशेल ने कहा, ‘इन गर्मियों में मैं लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों में इन चैंपियनों के साथ अमेरिकी टीम को प्रोत्साहित करूंगी जो वास्तव में हमारे देश का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक एवं पैरालिंपिक खिलाड़ी वास्तव में हम सभी विशेष रूप से युवाओं के नायक और रोल माडल हैं।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.