Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: आईपीएल फिक्सिंग कांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज अंजीत चंदीला के एक रिश्तेदार के घर से बीस लाख रुपये बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि यह रकम फिक्सिंग के लिए सट्टेबाजों से मिला है।
खबरों के मुताबिक क्रिकेटरों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर कुछ और रकम की बरामदगी हो सकती है। इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
इस बीच श्रीसंत, चंदीला और अजीत के आवाज के नमूने भी लिए जाएंगे। इस बीच दिल्ली पुलिस तीनों खिलाड़ियों को लेकर स्पेशल सेल रोहिणी पहुंची है। इस मामले में अबतक 10 से ज्यादा बुकीज को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ और खिलाड़ी और बुकीज की गिरफ्तारी हो सकती है।