हैदराबाद : लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग अब अपने शहर हैदराबाद में ‘खत्म हो रहे खेलों’ को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। नारंग ने कहा कि वह सरकार की मदद से राज्य में खेल अकादमी शुरू करके युवा प्रतिभाओं को तराशना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं सरकार की मदद से खेल अकादमियां और सेंटर आफ एक्सीलैंस खोलकर राज्य की युवा प्रतिभाओं को निखारना चाहता हूं। मीडिया का सहयोग भी अहम है। उन्होंने कहा कि सरकार से सही मदद मिलनी भी जरूरी है।
हैदराबाद में खेल मर रहे हैं। मुझे खेलों में रूचि लेते युवा नजर नहीं आते। नारंग ने कहा कि निशानेबाजी रेंजों पर 2002 के बाद से नवीनीकरण नहीं हुआ है और ना ही सही रख रखाव है। मुझे उम्मीद है कि मैं आंध्र प्रदेश में निशानेबाजी की सुविधाओं का विकास करके देश के लिये चैम्पियन पैदा कर सकता हूं। सरकार, कारपोरेट और मीडिया को मदद करनी होगी। (एजेंसी)
हैदराबाद
हैदराबाद में खेलों को पुनर्जीवित करना चाहता हूं: नारंग
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग अब अपने शहर हैदराबाद में ‘खत्म हो रहे खेलों’ को पुनर्जीवित करना चाहते हैं।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.