हॉकी इंडिया ने शिव नरेश को बनाया पोशाक साझीदार

हॉकी इंडिया ने आज शिव नरेश को राष्ट्रीय टीम और हीरो हॉकी इंडिया लीग के लिये अपना पोशाक साझेदार बनाया।

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने आज शिव नरेश को राष्ट्रीय टीम और हीरो हॉकी इंडिया लीग के लिये अपना पोशाक साझेदार बनाया। इस साझेदारी के तहत शिव नरेश खिलाड़ियों को मैदान के भीतर और बाहर खेलने और अभ्यास की पोशाकें मुहैया कराएगा। इसमें ट्रेनिंग शार्ट्स, शर्ट और ट्रैक सूट शामिल हैं।
हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘शिव नरेश सीनियर और जूनियर पुरूष और महिला टीमों को खेलने और यात्रा की किट मुहैया कराएगा। ये पोशाकें नमी पर काबू रखने वाले कपड़े से बनाई गई है ताकि खिलाड़ियों को पसीना न आए।’ हॉकी इंडिया लीग में शिव नरेश तकनीकी अधिकारियों, अंपायरों और लीग के स्टाफ के लिये भी पोशाकें बनाएगा।
भारतीय पुरुष टीम मलेशिया के इपोह में 24 अगस्त से एक सितंबर तक चलने वाले नौवें एशिया कप में भी शिव नरेश की पोशाकें पहनेगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.