कराची : आगामी चैम्पियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ मैच को तैयार पाकिस्तानी हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने कहा है कि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर कोई भी मुकाबला हमेशा खास होता है। हफीज ने आयरलैंड में पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा कि खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मैच का बेताबी से इंतजार है। भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 जून को एडबस्टन में होगी।
पाकिस्तान के टी20 कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ कोई भी मैच हमेशा खास होता है और हमें इस मैच का इंतजार है। लेकिन हम टूर्नामेंट के बाकी सभी मैच भी उसी लगन से खेलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैच रोमांचक होता है और मुझे हमेशा भारत के खिलाफ खेलने में मजा आता है क्योंकि माहौल अलग होता है। दोनों टीमें अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करती हैं।
उन्होंने कहा कि चैम्पियंस ट्राफी में भी मुकाबला रोमांचक रहने की उम्मीद है हालांकि इंग्लैंड में हालात में खेलने का अनुभव कुछ अलग होगा। (एजेंसी)
मोहम्मद हफीज
भारत के खिलाफ कोई भी मैच हमेशा खास: हफीज
आगामी चैम्पियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ मैच को तैयार पाकिस्तानी हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने कहा है कि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर कोई भी मुकाबला हमेशा खास होता है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.