दिल्ली पुलिस के साथ जांच साझा करेगी जयपुर पुलिस

जयपुर पुलिस मौजूदा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग जांच में सहायता करने के लिये यहां छापों के दौरान मिले मोबाइल फोन पर बातचीत की जानकारी दिल्ली पुलिस से साझा करेगी।

जयपुर : जयपुर पुलिस मौजूदा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग जांच में सहायता करने के लिये यहां छापों के दौरान मिले मोबाइल फोन पर बातचीत की जानकारी दिल्ली पुलिस से साझा करेगी।
पुलिस अधिकारी ने कहा,‘इस साल आईपीएल सत्र के दौरान यहां 16 छापों के दौरान 250 से अधिक मोबाइल फोन, कुछ लैपटाप और अन्य सामान बरामद हुए थे और इन मोबाइल फोन के काल की जानकारी दिल्ली पुलिस को मौजूदा स्पाट फिक्सिंग जांच में मदद के लिये दी जायेगी।’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करेगा कि जयपुर में गिरफ्तार किये गये सट्टेबाजों के तार आईपीएल स्पाट फिक्सिंग से जुड़े हैं या नहीं।’’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.