प्ले ऑफ मैच: राजस्थान ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

ब्रैड हॉज (नाबाद 54) की साहसिक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के एलिमिनेर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया।

नई दिल्ली : ब्रैड हॉज (नाबाद 54) की साहसिक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के एलिमिनेर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत ने राजस्थान को जहां दूसरे क्वालीफायर की टिकट दिला दी है वहीं सनराइजर्स का स्वर्णिम सफर समाप्त हो चुका है।
यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था। हार के साथ सनराइजर्स फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए जबकि राजस्थान की टीम दूसरे क्वालीफायर में 24 मई को कोलकाता में मुम्बई इंडियंस से भिड़ेगी। दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को कोटला में ही मुम्बई इंडियंस को हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है।
सनराइजर्स ने राजस्थान के सामने 133 रनों का अपेक्षाकृत औसत लक्ष्य रखा था लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के कारण एक समय राजस्थान की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी। इसके बावजूद हॉज ने जेम्स फॉल्कनर (नाबाद 11) के साथ सातवें विकेट के लिए 35 गेंदों पर 45 रनों की साजेदारी निभाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। हॉज ने अपनी 29 गेंदों की पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाए।
सनराइजर्स की तरह राजस्थान की भी शुरुआत खराब रही। 13 रन के कुल योग पर उसने अपने कप्तान राहुल द्रविड़ (12) का विकेट गंवा दिया। द्रविड़ हालांकि बेहतरीन लय में दिख्र रहे थे। उन्होंने अपनी 10 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।
शेन वॉटसन (24) और अजिंक्य रहाणे (18) ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी निभाई। करण शर्मा के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद वॉटसन सीमा रेखा पर डेरेन सैमी के हाथों लपके गए। वॉटसन ने 15 गेंदों पर पांच चौके लगाए।
इसके बाद तो मानो राजस्थान को किसी की बुरी नजर लग गई। सेमी ने 53 के कुल योग पर दिशांत याज्ञनिक को बोल्ड किया और फिर अमित मिश्रा ने 55 के कुल योग पर रहाणे को पवेलियन की राह दिखाई। रहाणे ने 20 गेंदों पर एक छक्का लगाया।
स्टुअर्ट बिन्नी (2) बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं लेकिन इस अहम मैच में वह भी कुछ खास नहीं कर सके और 57 के कुल योग पर सैमी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
बिन्नी का स्थान लेने आए ब्रैड हॉज ने संजू सैमसन (10) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इससे सनराइजर्स की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन डेल स्टेन ने पारी के 16वें ओवर में सैमसन को आउट करके अपनी टीम को मुश्किल से निजात दिलाई। सैमसन ने 21 गेंदों का सामना किया। सैमसन और हॉज ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़े।
इसके बाद हॉज और फॉल्कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। राजस्थान को अंतिम 12 गेंदों पर जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन हॉज तथा फॉल्कर श्रीलंकाई थिसिरा परेरा द्वारा फेंके गए उस ओवर में सिर्फ पांच रन जुटा सके। अंतिम ओवर डेरेन सैमी लेकर आए। हॉज ने पिछले ओवर का कसर शुरुआती दो गेंदों में ही निकाल लिया और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। फॉल्कनर ने 11 गेंदों पर दो चौके लगाए।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 132 रन बनाए। इसमें शिखर धवन के 33, कप्तान कैमरन व्हाइट के 31 और डेरेन सैमी के 29 शामिल हैं। राजस्थान की ओर से विक्रमजीत मलिक ने दो विकेट लिए।
सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दो विकेट महज तीन रनों के कुल योग पर गिर गए। पार्थिव पटेल (1) को दो के कुल योग पर विक्रमजीत मलिक ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।
इसके बाद मलिक ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में हनुमा विहारी (1) को केपन कूपर के हाथों कैच करा दिया। यह विकेट तीन रनों के कुल योग पर गिरा।
सलामी बल्लेबाज धवन और कप्तान व्हाइट ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। विकेट बचाए रखने की जिद्दोजहद में धवन और व्हाइट तेजी से रन नहीं बटोर सके। व्हाइट 55 रन के कुल योग पर सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर कूपर के हाथों लपके गए।
व्हाइट ने 28 गेंदों पर पांच चौके लगाए। इसके बाद उनका स्थान लेने आए सैमी ने धवन के साथ चौथे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की। धवन का विकेट 83 के कुल योग पर गिरा।
जेम्स फाल्कनर की गेंद पर आउट होने से पहले धवन ने अपनी 39 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। धवन के आउट होने के बाद थिसिरा परेरा (11) और सैमी ने पांचवें विकेट के लिए 10 गेंदों पर 28 रनों की साझेदारी की।
इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। सैमी 21 गेंदों पर तीन छक्के लगाने के बाद रन आउट हुए। परेरा का विकेट 113 के कुल योग पर गिरा। उन्होंने छह गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
बिप्लब सैमेंट्रे (14) ने पारी के अंतिम क्षणों में कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन 127 रनों के कुल योग पर वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। सैमेंट्रे ने 11 गेंदों पर दो चौके लगाए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.