`श्रीसंत दोषी है या नहीं, यह कहना जल्दबाजी होगी`

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने आज कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में गिरफ्तार तेज गेंदबाज एस श्रीसंत दोषी हैं या नहीं क्योंकि इस पूरे मुद्दे पर अभी जांच चल रही है।

कोझिकोड : केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने आज कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में गिरफ्तार तेज गेंदबाज एस श्रीसंत दोषी हैं या नहीं क्योंकि इस पूरे मुद्दे पर अभी जांच चल रही है।
केसीए सचिव टीसी मैथ्यू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्रीसंत निर्दोष है या दोषी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। दिल्ली पुलिस और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई इस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने दीजिए। हमें इंतजार करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम श्रीसंत का समर्थन करने या दिल्ली पुलिस पर विश्वास नहीं करने के लिए तैयार नहीं हैं।’’ मैथ्यू ने कहा कि अगर श्रीसंत ने कुछ गलत नहंी किया है तो उसे बरी किया जाना चाहिए और उसे और अधिक जोश के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्पाट फिक्सिंग पर केसीए का रुख वही है जो बीसीसीआई का है और इन गैरकानूनी गतिविधियों में वे कोई समझौता नहीं करेंगे। मैथ्यू से जब यह पूछा गया कि क्या स्पाट फिक्सिंग मुद्दा केरल क्रिकेट को प्रभावित करेगा तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया। उन्होंने इन आरोपों से भी इनकार किया कि केसीए और श्रीसंत के बीच मतभेद हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.