नई दिल्ली : आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और दूसरी अनियमितताओं की जांच हेतु विशेष जांच दल गठित करने के लिए सोमवार को उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी।
यह जनहित याचिका लखनऊ के एक निवासी ने दायर की है। इसमें जांच पूरी होने तक आईपीएल के शेष चार मैचों पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया गया है।
वकील विष्णु जैन ने बताया कि याचिका में कहा है, ‘आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर अभी तक अनेक अनियमिततायें हुयी हैं। इसमें काला धन और असामाजिक तत्वों का धन लगा होने के आरोपों की जांच की आवश्यकता है।’
जैन ने पेशे से वास्तुकार सुदर्श अवस्थी की ओर से यह याचिका दायर की है।
इस जनहित याचिका में केन्द्र सरकार के साथ ही आईपीएल की सभी फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई को पक्षकार बनाया गया है। (एजेंसी)
IPL फिक्सिंग
IPL फिक्सिंग स्कैंडल की जांच को SC में डाला PIL
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और दूसरी अनियमितताओं की जांच हेतु विशेष जांच दल गठित करने के लिए सोमवार को उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.