नई दिल्ली : पूर्व रणजी क्रिकेटर बाबूराव यादव को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने कहा कि वह तीन गिरफ्तार खिलाड़ियों और कुछ सटोरियों की हिरासत की अवधि बढाने की मांग कर सकती है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यादव को कल दिल्ली में गिरफ्तार किया गया । उससे अजीत चंदीला से ताल्लुकात के बारे में पूछताछ की जा रही है । यादव ने ही कथित तौर पर चंदीला को सटोरिये सुनील भाटिया से मिलवाया था जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।
अब तक कुल 18 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें तीन आईपीएल खिलाड़ी, चार पूर्व खिलाड़ी और 11 सटोरिये और उनके साथी हैं । पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे तीन गिरफ्तार खिलाड़ियों एस श्रीसंत, चंदीला और अंकित चव्हाण की हिरासत की अवधि बढाने की मांग करेंगे । तीनों खिलाड़ियों और सभी आरोपी बुकी की मंगलवार को कोर्ट में पेशी होगी। (एजेंसी)
IPL Spot-fixing
IPL स्पॉट फिक्सिंग : पूर्व रणजी क्रिकेटर बाबूराव गिरफ्तार
पूर्व रणजी क्रिकेटर बाबूराव यादव को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया ।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.