अपराध का संबंध जीन से !

क्यों बार बार दंडित होने पर भी कोई अपराधी का रास्ता नहीं छोडता ? कारण है इसका संबंध अपराधी के जीन से होना ।

लंदन  : क्यों बार बार दंडित होने पर भी कोई अपराधी का रास्ता नहीं छोडता ? कारण है इसका संबंध अपराधी के जीन से होना ।

 

अपराध का संबंध जीन से होना एक विवादास्पद मुद्दा रहा है । कई अपराध विशेषज्ञों का मानना है कि इसका संबंध गरीबी जैसे माहौल से जुडे पहलू हैं ।

 

लेकिन टेक्सास विशेषज्ञों के एक दल ने अब दावा किया है कि विशेष जीन वाले व्यक्ति बाद में अपराध का रास्ता चुन लेते हैं ।

 

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि हालांकि अपराधिक व्यवहार के लिये कोई एक जीन जिम्मेदार नहीं है बल्कि शायद काफी बडी श्रंखला अपराध को बढाने अथवा कम करने के लिये जिम्मेदार होते हैं ।

 

दैनिक टेलीग्राफ ने अध्ययन के सह.लेखक डा  जे सी बर्न्‍स के अनुसार ‘ हजारों नहीं तो शायद सैकडों जीन हैं जो अपराध में लिप्त होने की प्रवृत्ति बढाता है ।’ जर्नल क्रिमिलाजी में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार अध्ययन के लिये उन्होंने तीन तरह के लोगों का अध्ययन किया एक वह जो ताउम्र अपराध में संलिप्त रहते हैं दूसरे वे जो किशोरावस्था में अपराध करते हैं और तीसरे वे जो कानून का पालन करते हैं । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.