आईएसएस पर एक ही दिन में पहुंचा मालवाहक यान

रूस का एक मानवरहित मालवाहक यान गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से एक ही दिन में जुड़ गया। छह घंटे पहले ही इसे कक्ष में स्थापित किया गया था।

ह्यूस्टन : रूस का एक मानवरहित मालवाहक यान गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से एक ही दिन में जुड़ गया। छह घंटे पहले ही इसे कक्ष में स्थापित किया गया था।
रोबोट प्रणाली पर आधारित प्रोग्रेस 48 अपने तय समय से पहले ही आईएसएस पहुंच गया। इसे स्टेशन तक आपूर्ति पहुंचाने के लिए भेजा गया है। नासा अधिकारियों के अनुसार इसे स्टेशन से जोने में कोई दिक्कत नहीं आई। ह्यूस्टन में मिशन कंट्रोल सेण्टर में इस अभियान से जुड़ी भारतीय अमेरिकी पूजा जेसरानी ने बताया कि इससे अंतरिक्ष स्टेशन की कार्यक्षमता में इजाफा होगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.