कल सूरज के सबसे नजदीक होगी पृथ्वी

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए बुधवार का दिन खास होगा क्योंकि हमारी पृथ्वी सूरज के सबसे नजदीक होगी।

नई दिल्ली : अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए बुधवार का दिन खास होगा क्योंकि हमारी पृथ्वी सूरज के सबसे नजदीक होगी।
प्लेनेटरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव एन. श्री रघुनंदन कुमार ने मंगलवार को कहा कि कल सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर पृथ्वी सूरज के सबसे करीब होगी। इस वक्त दोनों के बीच की दूरी 14.7 करोड़ किलोमीटर होगी।
उन्होंने बताया कि हर साल जनवरी के महीने में सूरज और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है और इसे ‘पेरीहेलियन’ कहते हैं जबकि हर साल जुलाई के महीने में दोनों के बीच की दूरी सबसे ज्यादा होती है जिसे ‘एपहेलियन’ कहते हैं।
इस साल सूरज और पृथ्वी के बीच सबसे ज्यादा दूरी यानी ‘एपहेलियन’ पांच जुलाई को होगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.