Trending Photos
मजार-ए-शरीफ (अफगानिस्तान) : उत्तरी अफगानिस्तान में सोमवार को एक सरकारी भवन के बाहर हुए आत्मघाती हमले में एक स्थानीय नेता सहित 14 लोगों की मौत हो गयी।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस वर्दी पहनकर आए हमलावर ने बगलान प्रांतीय परिषद के प्रमुख रसूल मोहसेनी के पास खुद को उड़ा लिया। मृतकों में सात पुलिसकर्मी शामिल हैं।
बगलान प्रांत के उप पुलिस प्रमुख सादिक मुरादी ने कहा, ‘पुले खुमरी शहर में प्रांतीय कौंसिल भवन के सामने एक आत्मघाती हमला हुआ।’ मुरादी ने बताया कि हमलावर ने मोहसेनी को निशाना बनाया। पुले खुमरी अस्पताल के प्रमुख खलील मुसादेक ने धमाके में मोहसेनी समेत 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की।
उधर तालिबान चरमपंथियों ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर मोहसेनी को निशाना बनाया है। उसके प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि हमले में मोहसेनी के साथ ही उनके 11 करीबी लोग मारे गए हैं।
राष्ट्रपति हामिद करजर्द ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसके पीछे अफगानिस्तान के दुश्मनों का हाथ है। (एजेंसी)