अफगानिस्तान में नाटो के 202 ठिकाने बंद

त्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने कहा है कि सैनिकों की वापसी के फैसले के मद्देनजर उसने अफगानिस्तान में अपने 202 ठिकानों को बंद कर दिया है।

काबुल : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने कहा है कि सैनिकों की वापसी के फैसले के मद्देनजर उसने अफगानिस्तान में अपने 202 ठिकानों को बंद कर दिया है।
नाटो के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डेविड ओलसन ने कहा कि ये सभी सैन्य ठिकाने छोटे थे और हर एक पर करीब 300 तक सैनिक तैनात थे।
इस संगठन ने कहा कि इसी तरह के 282 ठिकानों को अफगान सरकार के हवाले कर दिया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.