वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया की उस पेशकश को ठुकरा दिया है, जिसमें उसने राष्ट्रपति बशर अल असद के इस्तीफे को लेकर चर्चा करने की बात कही थी। अमेरिका का कहना है कि इस चर्चा से कुछ हासिल नहीं होने वाला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने सीरिया के उप प्रधानमंत्री कादरी जमील द्वारा मंगलवार को असद पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, "मैं आपको खुलकर बताना चाहती हूं कि हमें इससे कुछ भी नया हासिल होने वाला नहीं दिखता।"
मास्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बातचीत के बाद सीरिया अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया था कि असद के इस्तीफे पर केवल राष्ट्रीय बातचीत के दौरान चर्चा हो सकती है और पश्चिम की राष्ट्रपति के निष्कासन के लिए मजबूर करने की कोशिश सीरिया के लोगों के लिए बहुत खतरनाक मिसाल पेश करेगी।
न्यूलैंड ने कहा, "सीरिया सरकार को मामूल है कि उसे क्या करने की जरूरत है और आप सभी जानते हैं कि रूसी सरकार ने जिनेवा में हम से इस बात पर चर्चा की है कि सत्ता का किस तरह से साफ सुथरा पर्वितन किया जा सके।"
उन्होंने कहा कि जामिल के साथ बातचीत रूस के लिए सीरिया सरकार को साफ सुथरी सत्ता पर्वितन के लिए प्रेरित करने का एक और मौका है।
रूस और चीन दोनों ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं और सीरिया में जबरन सत्ता परिवर्तन का विरोध कर रहे हैं। दोनों ही देश 18 महीनों के संघर्ष का बातचीत से समाधान चाहते हैं। (एजेंसी)
अमेरिका
अमेरिका ने असद पर सीरिया की पेशकश ठुकराई
अमेरिका ने सीरिया की उस पेशकश को ठुकरा दिया है, जिसमें उसने राष्ट्रपति बशर अल असद के इस्तीफे को लेकर चर्चा करने की बात कही थी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.