अमेरिकी ड्रोन हमलों से उठे सवाल : पिल्लै

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार मामलों के प्रमुख नवी पिल्लै ने कहा है कि पाकिस्तान में अमरिकी ड्रोन हमलों से गम्भीर सवाल उठे हैं।

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार मामलों के प्रमुख नवी पिल्लै ने कहा है कि पाकिस्तान में अमरिकी ड्रोन हमलों से गम्भीर सवाल उठे हैं। पिल्लै ने अपने पाकिस्तान दौरे की समाप्ति पर यह बात कही।
अमेरिका आतंकवाद-विरोधी अपने अभियान के तहत पाकिस्तान में ड्रोन हमले करते आया है लेकिन पिल्लै का कहना है कि इन हमलों ने वैधानिक रूप से समस्याएं खड़ी की हैं। वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए ड्रोन हमले जारी रखेगा।
उल्लेखनीय है कि इस बीच ड्रोन हमले में अलकायदा के दूसरे नंबर के सरगना अबु याह्या अल लीबी के मारे जाने पर अपने अभियान का बचाव किया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.