आतंकी शरण स्थलियों को खत्म करने का आह्वान
Advertisement
trendingNow153349

आतंकी शरण स्थलियों को खत्म करने का आह्वान

अमेरिका और भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है कि उन शरण स्थलियों और ढांचों को खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं जिनसे आतंकवाद को मदद मिलती है।

वाशिंगटन : अमेरिका और भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है कि उन शरण स्थलियों और ढांचों को खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं जिनसे आतंकवाद को मदद मिलती है।
भारतीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री जेनेट नैपोलितानो के बीच बातचीत के बाद जारी साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने आतंकवाद को मिल रही वित्तीय मदद और जाली नोटों के कारोबार का मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई ताकि परस्पर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। (एजेंसी)

Trending news