बीजिंग : चीन सरकार ने झेजियांग प्रांत में हुई दो ट्रेनों के बीच टक्कर के मामले में तीन वरिष्ठ रेल अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है.
झेजियांग प्रांत में दुर्घटना कल रात करीब आठ बज कर 27 मिनट पर वेनझोउ सिटी के शुआंग्यू शहर में हुई. बुलेट ट्रेन डी3115 बिजली गिरने की वजह से विद्युत प्रवाह बाधित हो जाने के कारण रूकी हुई थी. तेज गति से आ रही बुलेट ट्रेन डी301 इससे जा टकराई. इस हादसे में कम से कम 35 यात्रियों की जान चली गयी और 210 घायल हो गए.
इस हादसे के बाद दोनों ट्रेनों के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ डिब्बे तो पुल से नीचे जा गिरे.
इस ट्रेन हादसे को लेकर जिन तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें शंघाई रेलवे ब्यूरो के प्रमुख लोंग जिंग, चीन कम्युनिस्ट पार्टी की शंघाई रेलवे ब्यूरो समिति के प्रमुख लि जिया ओर ब्यूरो के उपप्रमुख ही शेंगली शामिल हैं. उन्हें जांच से भी गुजरना पड़ेगा. चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ और प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने बचाव कार्य को प्राथमिकता देने के आदेश दिए हैं.
वेनझोउ के मेयर झाओ याइदे ने बताया कि दोनों ट्रेनों में सवार यात्रियों की संख्या 1,400 से अधिक थी. जो लोग हादसे में घायल नहीं हुए, उन्हें बसों से गंतव्य तक ले जाया जा रहा है. झाओ ने कहा कि खोज अभियान तेजी से चल रहा है. हादसे के बाद दो डिब्बे पुल से नीचे जा गिरे जिन्हें उठाने के लिए क्रेन और कटिंग मशीनों की जरूरत है. डी3115 प्रांतीय राजधानी हांगझोउ से दक्षिण पूर्वी शहर फुझोउ जा रही थी जबकि दूसरी ट्रेन बीजिंग से फुझोउ जा रही थी.
चीन में ट्रेन दुर्घटना में 35 मरे
चीन सरकार ने झेजियांग प्रांत में हुई दो ट्रेनों के बीच टक्कर के मामले में तीन वरिष्ठ रेल अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है.झेजियांग प्रांत में दुर्घटना कल रात करीब आठ बज कर 27 मिनट पर वेनझोउ सिटी के शुआंग्यू शहर में हुई.
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.
Tags: